Loksabha Election 2019: एक नजर अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 05:13 PM (IST)

अंबेडकरनगरः उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के अंतर्गत 8 और दूसरे चरण के अंतर्गत 8, तीसरे चरण के अंतर्गत 10, चौथे चरण में 13 और पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। वहीं 12 मई को छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही में मतदान होने जा रहे हैं। इस खबर में हम आपको अंबेडकरनगर सीट के बारे में बताने जा रहे हैं।

अंबेडकरनगर जिला मायावती के शासन काल 1995 में बनाया गया था। इसे फैजाबाद जिले से अलग कर 29 सितंबर, 1995 को बनाया गया था। ठीक 12 साल बाद इसे लोकसभा क्षेत्र घोषित कर दिया गया। अंबेडकरनगर संसदीय क्षेत्र बनने से पहले यह अकबरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता था। बसपा सुप्रीमो मायावती यहीं से चुनाव जीत कर 3 बार संसद पहुंचीं। इस सीट पर पहली बार 2009 में चुनाव हुआ। 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा के राकेश पांडे ने समाजवादी पार्टी (सपा) के शंखलाल मांझी को हराया था। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हरिओम पांडे ने बसपा के उम्मीदवार राकेश पांडे को हराया।

इस सीट को मायावती की सीट के रूप में जाना जाता है। जब यह सीट अकबरपुर लोकसभा सीट थी तब मायावती 1989 में पहली बार यहां से संसद पहुंचीं। इसके बाद 1998, 1999 और 2004 के चुनाव में इस सीट से सांसद चुनी गई। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मौजूदा सांसद हरिओम पांडेय का टिकट काट दिया है और मुकुट बिहारी वर्मा पर दांव खेला है। जबकि यहां से कांग्रेस ने उम्मेद सिंह निषाद को टिकट दिया था, लेकिन उनका पर्चा रद्द होने से वो चुनावी मैदान से बाहर हैं। वहीं सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से रितेश पांडेय चुनाव मैदान में हैं।

अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र

अंबेडकरनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें आती है। जिनमें गोसाईगंज, टिहारी, टांडा, जलालपुर और अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। गोसाईगंज विधानसभा सीट फैजाबाद जिले में आती है।

2017 के विधानसभा चुनाव में इन 5 में से 3 पर बसपा और 2 पर बीजेपी का कब्जा है। अकबरपुर, जलालपुर, कटिहारी सीट पर बसपा ने जीत हासिल की। जबकि बीजेपी ने गोसाईगंज और टांडा सीट पर जीत हासिल की।

एक नजर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अंबेडकरनगर सीट पर कुल 17,69,675 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,49,144 है। जबकि महिला वोटरों की संख्या 8,20,468 है। वहीं ट्रांस जेंडर वोटरों की संख्या 63 है।

एक नजर 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर

अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर 2014 में बीजेपी ने जीत हासिल की। बीजेपी के हरिओम पांडेय ने बसपा के राकेश पांडेय को चुनाव हराया था। हरिओम पांडेय को 4,32,104 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर बसपा के राकेश पांडेय रहे। राकेश को कुल 2,92,675 वोट मिले। तीसरे नंबर पर सपा के राम मूर्ति वर्मा रहे, जिन्हें 2,34,467 वोट मिले थे।

लोकसभा चुनाव 2009 के नतीजे

2009 के लोकसभा चुनाव पहली बार इस सीट पर हुए चुनाव में बसपा के राकेश पांडेय ने चुनाव जीता। राकेश पांडेय को कुल 2,59,487 वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर सपा के शंखलाल माझी रहे, जिन्हें 2,36,751 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बीजेपी के विनय कटियार रहे, जिन्हें 2,26,67 वोट मिले।

Deepika Rajput