निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास बड़ा हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंदा, मौत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 03:40 PM (IST)
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में हुई।
पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर राजगढ़ गांव के निकट निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास मंगलवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गयी । कोतवाली देहात थाना प्रभारी (एसएचओ) पुष्पराज सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान देल्हूपुर थाना क्षेत्र के नरहर पट्टी गांव निवासी महेंद्र विश्वकर्मा (35) और मिथलेश विश्वकर्मा (18) के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और वाहन और उसके चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

