पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, शव के उड़े चीथड़े, इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:45 PM (IST)

बाराबंकी: दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद पहले से डरे माहौल के बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का पूरा इलाका हिल गया और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका होते ही फैक्ट्री के चारों ओर धुएं का बड़ा गुबार उठ गया, और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। धमाके में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शरीर के टुकड़े आसपास बिखर गए। कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

धमाका इतना भीषण कि हिल गया पूरा गांव
धमाके की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट के बाद भी बीच-बीच में छोटे-छोटे धमाकों की आवाजें आती रहीं, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना पाकर टिकैतनगर पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए।

अवैध भंडारण की आशंका
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री में आतिशबाज़ी सामग्री या बारूद का अवैध भंडारण किया जा रहा था। पुलिस ने इलाके को घेरकर सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि धमाके के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में अब भी डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static