ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग,  कड़ी मशक्त के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 07:10 PM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा के इकोटेक तीन में कूलर बनाने वाली एक फैक्टरी में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। पुलिस ने बताया कि दूर से ही आसमान में काले धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता था। इकोटेक पुलिस थाने के प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं फंसा है।

पुलिस ने बताया कि थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के हबीबपुर गांव के पास स्थित कूलर बनाने वाली ‘ओसियन मोड प्लास्ट' कंपनी में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लगी जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की 26 गाड़ियां पहुंचीं। दमकल विभाग के अधिकारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

प्लास्टिक के कूलर बनाने वाली कंपनी में लगी आग ने आसपास के गोदाम और कुछ अन्य फैक्टरी को भी अपनी चपेट में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि डीसीपी सेंट्रल नोएडा अन्य अधिकारियों और स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि भीषण आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static