मंत्री, सांसद और विधायकों के साथ हो रही थी मीटिंग; IAS ने दी वॉर्निंग, इस बात के लिए कर रहे थे फोर्स

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 03:05 PM (IST)

देवरिया: यूपी के देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भरी मीटिंग में दो दूक संदेश दे दिया, जो अब पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। डीएम ने स्पष्ट रूप से जनप्रतिनिधियों को सलाह दी हैं कि वे ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसे मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप न करें। उनके इस संदेश का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

जानिए क्यों शुरू हुआ विवाद 
बताया जा रहा है कि  जिला योजना समिति (दिशा) की बैठक हो रही थी। इस बैठक में योगी सरकार की राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया, विधायक सभा कुंवर, सपा सांसद रमाशंकर राजभर (सलेमपुर), MLC देवेंद्र प्रताप सिंह, और जिले के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान  बरहज विधायक दीपक मिश्रा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) शालिनी श्रीवास्तव से सवाल किया। उन्होंने एक महिला शिक्षिका की महीनों से लंबित वेतन भुगतान का मुद्दा उठाया और साथ ही अपने क्षेत्र के एक संविदा अकाउंटेंट का ट्रांसफर रोके जाने की बात कही। 

बीच में ही बैठक छोड़ गए अधिकारी 
बैठक के दौरान विधायक ने ये भी आरोप लगाया कि बीएसए ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और न ही गंभीरता से लिया, जबकि उन्होंने कई बार अनुरोध भी किया।  जब उन्होंने अपने क्षेत्र की जर्जर सड़कों के निर्माण न होने पर PWD के अधिकारियों से जवाब मांगा तो स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। बात और बढ़ती गई और विधायक बैठक छोड़कर बाहर चले गए। इसी दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी बात कही और बोला कि यदि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बात को गंभीरता से लें तो कोई भी समस्या नहीं होगी। किसी ने यह भी कहा कि यदि कलम न फंसे तो ट्रांसफर कर देना चाहिए। इस बात पर डीएम ने दो टूक सदेश दे दिया। 

ये बोलीं जिलाधिकारी 
जनप्रतिनिधियों की ये बात सुनकर डीएम दिव्या मित्तल ने साफ-साफ कह दिया का किसी भी जनप्रतिनिधि को ये अधिकारी नहीं दिया गया कि वह किसी अधिकारी पर ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए दबाव बनाए। यह सिर्फ शासन स्तर पर तय होता है और इसके स्पष्ट नियम हैं। उनके इतना कहते ही बैठक कक्ष में बैठे कई अधिकारी तालियां बजाते नजर आए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static