भरभराकर गिरा बहुमंजिला मकान, एक व्यक्ति की मौत 2 बच्चे घायल

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 03:08 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बहुमंजिला मकान भरभराकर गिर गया। इस दौरान 2 बच्चे व 1 व्यक्ति मलबे के नीचे दब गए। तभी आस-पड़ोस के लोग घायलों को जिला अस्पताल लेकर गए। यहां व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

जानकारी के मुताबिक मामला थाना कोतवाली इलाके के शाहपीर गेट इलाके का है। यहां पर रहने वाले ग्रामीण का मकान अचानक गिर गया। बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना है। जिसके चलते वह नीचे गिर गया। आस-पास के लोगों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को अस्पताल भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान इंतखाब नाम के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

वहीं मकान गिरने की खबर पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जर्जर मकानों को चिन्हित कराकर भवन स्वामियों के द्वारा मरम्मत करवाने के लिए निर्देशित किया जाएगा और अगर भवन स्वामी अपने जर्जर मकानों की मरम्मत नहीं करवाते तो ऐसे जर्जर मकानों को गिरवाया जाएगा। 

Tamanna Bhardwaj