सरेराह खींचा बुर्का, कपड़े फाड़े, चोटी खींची ; मुस्लिम लड़की को हिंदू लड़के संग देख की पिटाई, गिरफ्तारी के बाद लंगड़ाते दिखे आरोपी
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 02:16 PM (IST)

मुजफ्फरनगर : यूपी के मुजफ्फरनगर से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक की जमकर पिटाई की गई है। इतना ही नहीं बदमाशों ने युवती के कपड़े फाड़ दिए। उसका बुर्का उतार दिया और उसे शर्मसार कर दिया। पिटाई करते समय उन्होंने युवती की चोटी खींची। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आ गई और अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
वायरल वीडियो के आधार पर हुई गिरफ्तारी
वहीं इस घटना के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जिसमें सभी आरोपी लगड़ाते हुए चलते दिख रहे हैं। सभी आरोपी सलाखों के पीछे चले गए हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में युवकों की पहचान कर पुलिस ने रविवार देर शाम छह आरोपी मुस्लिम युवकों शोएब व शमी व सरताज, शादाब, उमर, अर्श को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, जिले में मीनाक्षी चौक के पास यह घटना हुई। यहां पर बाइक पर जा रहे युवक युवती को पीटा गया है। बताया जा रहा है कि खालापार निवासी एक मुस्लिम महिला फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। शामली जिले के थानाभवन थानाक्षेत्र के गांव इस्माइलपुर गांव निवासी सचिन भी कंपनी में काम करता है। शनिवार दोपहर में सचिन महिला के घर पहुंचा। उसे सुजडू से किश्त का कलेक्शन कर लाना था। महिला ने अपनी बेटी को उसके साथ बाइक पर भेज दिया। जब युवत और युवती दोनों वापस लौट रहे थे तो तभी खालापार में दर्जी वाली गली में उन्हें कुछ आधा दर्जन से अधिक युवकों ने रोक लिया।
आरोपियों ने वीडियो भी बनाया
युवक और युवती दोनों को रोककर आरोपियों ने पिटाई की। आरोप है कि युवती के कपड़े उतारने की कोशिश की गई। उसकी चोटी खींची गई और उसका बुर्का उतार दिया गया। वीडियो भी बनाई गई। युवक युवती का शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें आरोपियों से बचाया। इस पूरे मामले की जानकारी देकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है।