दारूल उलूम का एक नया फतवा, कहा- तंग’ बुर्का पहनना इस्लाम में नाजायज

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 07:51 AM (IST)

सहारनपुर(यूपी): दारूल उलूम देवबंद ने फतवा जारी करते हुए महिलाओं के ‘तंग’ बुर्के पहनने को इस्लाम में नाजायज करार दिया है। दारूल उलूम ने बुर्के पर फतवा जारी करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं को घर से बाहर निकलते समय तंग बुर्का नहीं पहनना चाहिए।

दारूम उलूम के फतवा विभाग के अध्यक्ष मुफ्ती हबीबुर्रहमान खैराबादी ने बताया कि किसी व्यक्ति ने लिखित में सवाल किया था कि क्या मुस्लिम महिलाओं को चुस्त कपड़े और चुस्त बुर्का पहनना चाहिए। इस सवाल का जवाब देते हुए विभाग ने कहा कि पैगंबर ने फरमाया है कि औरतें जब बाहर निकलती हैं तो शैतान उन्हें घूरता है। इसलिए बिना जरूरत के औरत को घर से नहीं निकलना चाहिए।