टीला मोड़ से मनन धाम के बीच 40 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी नई सड़क

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 06:27 PM (IST)

गाजियाबादः मेरठ स्थित मननधाम से टीला मोड़ के बीच निर्बाध आवागमन के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने कवायद तेज कर दी है। 

जीडीए अधिकारियों का कहना है कि प्रथम चरण में 40 करोड़ रुपए की लागत से योजना को साकार करने की तैयारी है। वैसे प्रोजेक्ट 60 करोड़ रुपए का है। इस पूरे काम को जीडीए धरातल पर साकार करेगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आस-पास सड़क तथा राजनगर एक्शटेंशन में रोटरी आदि भी प्रस्तावित है।

प्रयास यह है कि आचार संहिता का एलान होने से पहले टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी में लाया गया कि कैग की आपत्ति के चलते दो सौ से ज्यादा मामलों में भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में तमाम प्रकरणों को जीडीए बोर्ड की 15 तारीख को प्रस्तावित बोर्ड बैठक से हरी झंडी दिलाने की भी योजना है।   

 

Ruby