पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी घायल, 10 दिन पहले महिला की लूटी थी चेन— अवैध असलहा और लूटी गई चेन बरामद!

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 02:28 PM (IST)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में शातिर अपराधी को घायल अवस्था में धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश ने 10 दिन पूर्व पल्हनी क्षेत्र में एक महिला की चेन लूटी थी। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा/मिसफायर कारतूस, लूटी गई चेन, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मुठभेड़ में उसका साथी पिंकेश फरार है, जिसकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

बाइक सवार आरोपी भागते हुए गिरा और करने लगा फायरिंग
पुलिस उपाधीक्षक शुभम तोदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल एक आरोपी अवैध असलहा और लूटी गई चेन के साथ बाइक से बिहार भागने वाला है। इस पर पुलिस टीम ने इटौरा (टेउखर) नहर पटरी के करनपुर पुल के पास चेकिंग शुरु की। इस बीच बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा और फिसलकर गिर पड़ा। गिरते ही वह पुलिस टीम पर फायर करने लगा।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हुआ है। गोली उसके पैर में लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान थाना रानी की सारी के सेठवल गांव के निवासी राजकुमार उर्फ डिंपल (35) के रूप में हुई है। वह शातिर किस्म का अपराधी है और कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static