‘जो व्यक्ति देश और राष्ट्र के साथ नहीं खड़ा वो सिर्फ साइकिल ही चला सकता है...’, अखिलेश पर क्यों भड़के हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही ?
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 03:40 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष भारतीयों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था। जहां पूरे देश में इस घटना को लेकर आतंकियों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल बना हुआ है। इसी के चलते आज इस घटना के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।
देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े
दरअसल, बीती 22 तारीख को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा आतंकी घटना को अंजाम देते हुए 28 निर्दोष भारतीयों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस घटना को लेकर पूरे देश में आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल बना हुआ है। इस घटना के चलते आज एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि कश्मीर में जात पूछ कर किए गए नरसंहार के विरोध में ये आक्रोश का प्रदर्शन है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदर्शन का मकसद यही है कि सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हुए हैं और अब इस मुद्दे पर कोई निर्णायक फैसला लेना चाहिए जिसमें सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि सिंधु जल समझौते को रोकने के चलते पाकिस्तान को एक बूंद पानी भी नहीं मिल पाएगा और वहां न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि उनके खेत खलिहान भी पानी को तरस जाएंगे और आगामी 3 महीना में इसका नतीजा हमें देखने को मिल जाएगा।
पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारना चाहिए
वहीं इस मुद्दे पर हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही का कहना है कि कश्मीर में जिस तरीके से धर्म पूछ कर लोगों को मारा गया है इसे धर्म जहाज चलाए जाने की बात सामने आती है और इसी के विरोध में आज हिंदू समाज सड़कों पर आ गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त 100 करोड़ से ज्यादा हिंदू रह रहे हैं और जिस दिन 50 करोड हिंदू सड़क पर उतर आएगी उसी दिन इस देश को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा। साथ-साथ उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पाकिस्तानी कमांडर इस घटना को अंजाम देना स्वीकार रहा है और पाकिस्तानी कमांडर के द्वारा 2019 में पुलवामा आतंकी हमले को कराए जाने की बात भी स्वीकार की गई है इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए और पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारना चाहिए।
अखिलेश की साइकिल गली-मोहल्ला तक की दौड़ रही है
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मृतक के घर न जाने की बात कही गई थी उस पर हिंदूवादी नेता के द्वारा कहा गया कि अखिलेश यादव की बात ना ही की जाए तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति देश और राष्ट्र के साथ नहीं खड़ा वो सिर्फ साइकिल ही चला सकता है और उनकी साइकिल गली मोहल्ला तक की दौड़ रही है, जिसकी मिसाल यही है कि देश की गद्दी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की गद्दी पर योगी आदित्यनाथ बैठे हुए हैं। आने वाले 10 - 20 सालों तक यही इसी गद्दी पर बैठे रहेंगे और समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की साइकिल पंचर हो जाएगी।