वर्दी वाले ही तोड़ रहे नियम! बिना हेलमेट बाइक पर धड़ल्ले से फर्राटा भर रहा था पुलिसकर्मी, चौराहे पर SP ने रुकवा लिया, फिर काटा इतने का चालान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 02:39 PM (IST)
कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार को सड़क सुरक्षा यातायात महीने का शुभारंभ हुआ। नवंबर का ट्रैफिक माह शुरू होते ही पुलिस सड़कों पर पूरी सख्ती के साथ नजर आई। पहले ही दिन बिना हेलमेट और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इसी दौरान मंझनपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के जा रहा था। जिसका 500 रुपये का चालान काटा गया। इस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि चाहे आम नागरिक हों या पुलिसकर्मी, नियम सबके लिए समान हैं।
डीएम-एसपी ने किया ट्रैफिक माह का उद्घाटन
डीएम अमित पाल शर्मा और एसपी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से इस यातायात माह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों और स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उनके पालन की शपथ दिलाई गई। डीएम ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों को कम उम्र में वाहन न चलाने दें। डीएम ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी और नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
जागरूकता और सख्ती दोनों साथ
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि अभियान का मकसद सिर्फ चालान काटना नहीं, बल्कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने जनपदवासियों से दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और तेज गति से बचने की अपील की। साथ ही पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

