मऊ में कृषक एक्सप्रेस से कुंटल विस्फोटक बरामद, दीपावली पर रेलवे सुरक्षा कड़ी

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 05:34 PM (IST)

मऊ ( जाहिद इमाम): यूपी के मऊ से बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ सामने आई है। कृषक एक्सप्रेस (15008) में चेकिंग के दौरान एक कुंटल विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार, विस्फोटक पदार्थ की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति सलेमपुर का रहने वाला है और वह कृषक ट्रेन से गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर की ओर जा रहा था।

यह खुलासा जीआरपी थाना मऊ के इंचार्ज राजकपूर सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि दीपावली के मौके पर ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा चेकिंग लगातार की जा रही थी, तभी इंदारा रेलवे स्टेशन के पास यह विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ।

पुलिस की हिरासत में आरोपी
फिलहाल आरोपी को जीआरपी थाने में हिरासत में लिया गया है, और विस्फोटक पदार्थ की जांच जारी है। रेलवे प्रशासन और पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के लिए सतर्क हैं, ताकि त्योहार के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static