संभल की मीट फैक्ट्री पर छापेमारी, मंत्री गुलाबो देवी का सख्त संदेश- ‘अधिकारी हो या नेता...अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा’

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:30 AM (IST)

Sambhal News, (दानिश): संभल में चल रही एक अवैध मीट फैक्ट्री पर बड़ी छापेमारी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री गुलाबो देवी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चाहे अधिकारी हो या नेता, यदि कोई अपराध में लिप्त है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री गुलाबो देवी ने कहा, “जो जैसा करेगा, उसे वैसा ही भुगतना पड़ेगा। सरकार की नीति साफ है, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि बुलडोजर कार्रवाई सिर्फ प्रतीक नहीं, व्यवस्था बनाए रखने का मजबूत हथियार है।
PunjabKesari
मीट फैक्ट्री पर चल रही छापेमारी के बीच आया बड़ा बयान
संभल जिले में हाजी इरफान कुरैशी की अवैध मीट कारोबार को लेकर चल रही छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी, मिशन शक्ति को मिलेगा बल
गुलाबो देवी ने यह भी बताया कि "मिशन शक्ति" योजना को पंचायत स्तर तक मजबूती से लागू किया जाएगा, जिससे महिलाओं की भागीदारी बढ़े और वे कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक सुधारों में सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा, “जहां नियमों का उल्लंघन होगा, वहां कानून की कार्रवाई तय है। महिलाओं की भागीदारी कानून के शासन को और मजबूत बनाएगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static