प्रयागराज में रोडवेज चालक की सरेराह पत्थर से कूचकर हत्या, परिजनों ने किया हाईवे जाम... PAC तैनात
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 07:12 PM (IST)
Prayagraj News (सैय्यद आकिब रजा): धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय इलाके में मंगलवार दोपहर हुए एक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। रोडवेज में संविदा चालक के रूप में कार्यरत 40 वर्षीय रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों का गुस्सा हाईवे पर फूट पड़ा।

सिर पर पत्थर लगने से चालक की मौत
बताया जा रहा है कि रावेंद्र कुमार किसी काम से मुंडेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रावेंद्र मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया और सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में वे सड़क पर गिर पड़े। परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां से हालत नाजुक बताकर एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साजिश के तहत हुई हत्या! परिजनों ने हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की
रावेंद्र की मौत की खबर फैलते ही गुस्साए परिजन और करीब एक हजार ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने शव को प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पीएसी को मौके पर बुलाया गया, लेकिन लोग नारेबाजी करते रहे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे। परिजनों का कहना है कि रावेंद्र की किसी से पुरानी रंजिश नहीं थी, लिहाजा यह हमला साजिश के तहत किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और असली वजह सामने लाने की बात कह रही है।

