चलती हुई ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, बड़ा रेल हादसा होते होते बचा…कपलिंग टूटने से अलग हुई 3 यात्री बोगियां
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 05:18 PM (IST)
चित्रकूट: सतना-मानिकपुर रेल खंड के बीच देर रात ट्रेन हादसा हो गया। मझगवां और ठिकरिया स्टेशन के बीच रात 2.54 पर एलटीटी मुंबई से भागलपुर (12336) जा रही यात्री ट्रेन की 3 बोगियां अलग हो गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एस 1 कोच की कपलिंग टूटने से जनरल कोच एवं उससे जुड़ा गार्ड यान अलग हो गया।
दुर्घटना के समय ट्रेन 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के कासन पर चल रही थी। लिहाजा बड़ा हादसा होते होते बचा। घटना की जानकारी होते ही एरिया मैनेजर नरेश सिंह, स्टेशन मास्टर अब्दुल मतीन, कमर्शियल एवं सीएनडब्ल्यू स्टाफ, आरपीएफ, जीआरपी समेत टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गई।
अलग किया गया कोच
मौके पर पहुंचे टेक्निकल स्टॉफ ने एस 1 कोच को अलग कर डाउन ट्रैक को चालू किया। इसके साथ ही एस 1 कोच के यात्रियों को दूसरे कोचों में शिफ्ट कर बाकी की 2 जनरल बोगियों को जोड़ कर ट्रेन को रवाना किया।

