महाकुंभ में नाविक ने 30 करोड़ रु कमाए, सीएम योगी ने सुनाई विधानसभा में सक्सेस स्टोरी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 03:05 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा के अंतिम दिन सीएम योगी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और फिर चर्चा में भाग लिया। सीएम योगीने कहा कि हम अपने विचारों को मर्यादा में रहकर सदन में रखे। इससे बड़ी बात कुछ नहीं होती। इस दौरान सीएम योगी ने सामजवादी पार्टी द्वारा बेरोजागरी के मुद्दे पर जवाद देते हुए कहा कि सपा सरकार में बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए 15 करोड़ रु समारोह मे ख़र्च कर दिए गए थे। सीएम योगी ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि एक नाविक ने 30 करोड़ रूपए कमाए हैं प्रति दिन उसकी इनकम 50 हजार के आस पास रही है।
औरंगजेब को आदर्श मानती है सपा
वहीं महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ करने पर सीएम योगी ने सपा पर तंज करते हुए विधायक को पार्टी से बाहर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लोहिया के विचारों से काफी दूर चली गई है यह औरंगजेब को आदर्श मानती है। हालांकि इस बात के विधानसभा में हंगामा मच गया। उसके बाद अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है।
कुंभ को दुनिया की मीडिया ने सराहा
कुंभ के सवाल पर सीएम योगी ने जवाद देते हुए कहा कि कुंभ के बारे में चर्चा वही कर सकता है जिसने इस आयोजन में सहभाग किया होगा। भगवान श्रीकृष्ण ने भगवत गीता में कहा कि मुझे जो जिस रूप में स्मरण करता है उसी रूप में मैं दिखाई देता हूं। यह पहला आयोजन है जिसको दुनिया की मीडिया ने सराहा है। यह सामाजिकता का आयोजन था जहाँ कोई घटना नहीं हुई। सुधीश पचौरी ने लिखा इस महाकुंभ में इतने रिकॉर्ड श्रद्धालु आये जिसको दुनिया ने जाना कि सनातन धर्म क्या है हिन्दू समाज एक है। इस आयोजन ने नया हिन्दू विमर्श भी शुरू किया,जिस गंगा की अविरलता के बारे में प्रश्न उठता था,2014 के पहले गंगा उत्तरप्रदेश मे 1000 किमी दूरी तय करती है।
नाविक ने प्रति दिन 50 हजार रूपए कमाएं
प्रयागराज सहित आसपास के जनपद वासियों ने अतिथि भाव का प्रदर्शन किया,आतिथ्य सत्कार का प्रदर्शन किया। सौ से अधिक देशों के लोग आए थे। आप पीडीए की बात करते है,मैं नाविक की बात करता हूं। प्रयागराज के एक नाविक ने इस आयोजन में 30 करोड़ रु कमाए। प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा की कमाई की। यह आर्थिक उन्नयन को दर्शाता है।मैं प्रयाग राज और काशी के नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। जिन्होंने पूरे पचास दिन से ज़्यादा अतिथियों / श्रद्धालुओं का भरपूर स्वागत किया । इस आयोजन से उत्तरप्रदेश की अर्थव्यवस्था में साढ़े 3 लाख करोड़ से ज्यादा का लाभ होने का अनुमान है।
जिनके नाम पर राजनीति करती है उन्ही की बात मान ले सपा
सपा भारत के विरासत पर गौरव की अनुभूति नहीं करती,कम से कम जिनके नाम पर राजनीति करती है उन्ही की बातों को मान ले..डॉक्टर लोहिया ने कहा था भारत की संस्कृति के भगवान राम कृष्ण व शंकर आधार है। आज समाजवादी पार्टी डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों से दूर चली गई है। आज इन्होंने अपना आदर्श औरंगजेब को मान लिया है। औरंगजेब के पिता शाहजहां ने लिखा था खुदा करे ऐसी औलाद किसी को न दे इन से अच्चछे तो हिन्दू हैं क्योंकि वह मरने के बाद भी शराध करते हैं सपा के लोग जाइये शाहजहां की जीवनी पढ़ लीजिये।
भारत का इस्लामीकरण करने आया था औरंगज़ेब
औरंगज़ेब भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला था,वो भारत का इस्लामीकरण करने आया था कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नहीं रखता है। समाजवादी का नेता है उस कमबख्त को औरंगज़ेब को अपना आदर्श बताता है,हिम्मत है तो उसको पार्टी से बाहर करो..समाजवादी पार्टी को उस नेता को लेकर खंडन करना चाहिए,और पार्टी से निकाल देना चाहिए,नहीं तो उसे यहां बुलाइये उत्तरप्रदेश ऐसे लोगो का उपचार अच्छे से करता है.. ब्रिटेन ने हम पर 200 वर्ष तक शासन किया था,भारत ने उस ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।
2027 में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा
आपके नेता इंग्लैंड में निवेश करते है,उसकी भी चर्चा करिये,उनके मुकाबले भारत ने कम कर्जा लिया है,2027 में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। ये आप लोगो की समझ से ऊपर का विषय है। समाजवादी पार्टी का आदर्श अब औरंगज़ेब हो गया है। सपा सरकार में बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए 15 करोड़ रु समारोह मे ख़र्च कर दिए गए थे हमारी सरकार ने सनातन के लिए खर्च किए। युवाओं को रोजगार दे रही है।