हादसे का शिकार हुई बच्चों से भरी स्कूली बस, चालक की जल्दबाजी के कारण हुई घटना

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 06:04 PM (IST)

मऊ: यूपी के मऊ जिले में सोमवार सुबह चालक की जल्दबाजी और लापरवाही के कारण स्कूली बस पलट गई। इस हाइसे में 10 स्कूली छात्राएं घायल हुईं हैं। बस ड्राइवर भी घायल हो गया। गनीमत ये रही कि घटना में किसी भी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी।

घटना रानीपुर थाना क्षेत्र की है। गोकुलपुरा गांव के पास बने पूर्वांचल एक्सप्रेस के अंडरपास के नजदीक वाहन को ओवरटेक करने में स्कूली बस पलट गई। वहीं बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने के काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची। गनीमत रही कि किसी भी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी।

इस बारे में आसपास के लोगों का कहना है कि बस काफी पुरानी दिख रही है। इस तरह की बसों के संचालन से दुर्घटना का अंदेशा रहता है। इस तरह की बस पर बच्चों को ले जाना ठीक नहीं है। इस हादसे के कारण की जांच होनी चाहिए। बस का फिटनेस टेस्ट भी किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static