औरैया में 5 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आगः दम घुटने से 2 लोगों की मौत, फायर ब्रिगेड के 5 कर्मचारी बेहोश
punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 10:10 AM (IST)
औरैयाः यूपी के औरैया जिले में आग लगने का मामला सामने आया है। जहां मंगलवार देर रात के 5 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। इतना ही नहीं आग बुझाने आए फायर ब्रिगेड के 5 कर्मचारी भी बेहोश हो गए। वही इस हादसे में लगभग 30 लाख का माली नुकसान भी हो गया। वही सूचना पाकर CISF की टीम भी रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक औरैया जिले में स्थित 5 मंजिला बिल्डिंग में अचानक देर रात भीषण आग लग गई। जिसकी वजह से वहा पर मौजूद 2 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। वही घटनाथ्ल से एक महिला और बच्चे को निकालने के लिए दीवार तोड़ी गई। इतना ही नही रेस्क्यू के दौरान 3 महिलाएं, 4 बच्चे और फायर ब्रिगेड के 5 कर्मचारी दम घुटने से बेहोश हो गए।
सूचना पाकर एसपी चारू निगम भी मौके पर पहुंची। वही हादसे में बेहोश हुवे लोगों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचा दिया गया है। वही मृतक की पहचान प्रणव और कल्लू के रूप में हुई है। हादसे के दौरान दोनों युवक ऊपरी मंजिलों में फसे हुए थे। वही जब तक की रेस्क्यू टीम उन तक पहुंची उनकी मौत हो चुकी थी।