छुट्टी पर खुशी-खुशी घर आया फौजी, पत्नी ने दी ऐसी खौफनाक मौत, पति के तड़प-तड़पकर निकले प्राण; घटना का ऑडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 02:23 PM (IST)

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने फौजी पति को कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिलाकर पिला दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। फौजी की मौत की खबर से गांव और परिजनों में गहरा शोक है। इस घटना से स्तब्ध ग्रामीण और परिजन मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। 

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
यह घटना अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मथना कीलपुर की है। यहां के रहने वाले मेघश्याम सेना में कार्यरत थे। उनकी पत्नी से पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से मामला अदालत में भी विचाराधीन था। रविवार को फौजी पति पत्नी से सुलह की कोशिश में ससुराल पहुंचा था। जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि फौजी की पत्नी ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। 

भाई को किया था फोन, ऑडियो वायरल
मेघश्याम ने तबीयत बिगड़ने पर अपने भाई को फोन किया और बताया कि पत्नी ने उसे ज़हर दिया है। यह फोन कॉल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पर मेघश्याम किसी तरह गांव जलालपुर पहुंचे, जहां से उन्हें परिवार वालों ने टप्पल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही जांच
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static