रेलवे गोदाम में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 12:01 PM (IST)

वाराणसीः वाराणसी के रेलवे स्टेशन के माल गोदाम में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। घंटों की कड़ी मशक्कत और दर्जन भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के चलते आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल रेलवे अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मामला वाराणसी सिटी स्टेशन अलईपुर से कुछ आगे रेलवे का माल गोदाम है। जहां पर रेलवे के जरिए आने वाले सामानों के पार्सल को रखने का काम होता है। सूत्रों के मुताबिक माल गोदाम में बिजली के तारों के बंडल और प्लास्टिक के पाइप बड़ी संख्या में मौजूद थे। इसी दौरान देर रात भीषण आग लग गई। वहीं 100 मीटर के दायरे में लगे पेड़ भी आग की चपेट में आ गए।

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भंयकर थी कि चेतगंज और भेलूपुर फायर स्टेशन के अलावा कोतवाली फायर स्टेशन से कुल 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर लगाया गया। वहीं माल गोदाम में लाखों के पार्सल जलने का अनुमान है।