हरदोई में दो सांपों का अनोखा नजारा! खुले मैदान में एक-दूसरे से लिपटकर नृत्य करते दिखे नाग-नागिन, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 12:51 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश में हरदोई जनपद के पाली कस्बे में एक सांपो के जोड़े का प्रेम नृत्य देख कर लोग हैरान हो गए। अद्भुत और दुर्लभ नजारा देखने को मिला जब दो सांप एक-दूसरे से लिपटे नजर आए। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना पाली के आजादनगर मोहल्ले की है जहां एक सांपों का जोड़ा खुले मैदान में प्रेममुग्ध मुद्रा में दिखाई दिया।
PunjabKesari
बरसात के मौसम में सांपों का निकलना कोई नई बात नहीं लेकिन इस तरह से नाग-नागिन का एक-दूसरे से लिपटना और नृत्य की मुद्रा में दिखाई देना दुर्लभ ही होता है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों सांप कुछ देर तक एक-दूसरे के चारों ओर घूमते और लहराते रहे यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा था।

इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई लोग इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए दौड़ पड़े। कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल इस वीडियो ने लोगों में कौतूहल तो जगाया ही है साथ ही नाग-नागिन की लोककथाओं को फिर से चर्चा में ला दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static