राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर साधु संतों में खुशी की लहर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 03:49 PM (IST)

प्रयागराजः आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे। कई सालों के बाद पुरे देश में राम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर खुशी का माहौल है। एक तरफ जहां श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है तो दूसरी तरफ साधु संत भी इस ऐतेहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

संगम स्तिथ ऐतेहासिक लेटे हुए हनुमान मंदिर के महंत आनंद गिरी महाराज ने भी साधु संतों की तरफ से खुशी जाहिर की है। आनंद गिरी महाराज ने कहा कि इस पल का इंतज़ार पूरे देश के लोगों के साथ साथ दुनिया भर के लोगों को भी था। पूरा संत समाज काफी खुश है।

साथ ही आनंद गिरी महाराज ने भगवा रंग से रंगी गली मोहल्ले पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई नेता ऐसा कर रहा है तो ये गलत है, क्योंकि भगवा रंग सम्मान का रंग है। इसमे भगवा रंग की राजनीति नहीं होनी चाहिए। भगवा रंग साधु संत के कपड़ों का रंग है जिसका सम्मान पूरा विश्व करता है। 


 

Tamanna Bhardwaj