मां की गोद से मौत तक: बहराइच में भेड़िए ने 3 महीने की मासूम को नोच मार डाला, गांव में पसरा मातम और डर
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 08:40 AM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के बहोरवा गांव में फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गुरुवार देर रात एक भेड़िया घर के बरामदे में मां के साथ सो रही 3 महीने की मासूम बच्ची को उठा ले गया। बच्ची की तलाश की गई, लेकिन सुबह उसका शव गन्ने के खेत में बुरी हालत में मिला। इससे पूरे गांव में डर और गुस्से का माहौल है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
गुरुवार रात करीब 1 बजे की बात है। गांव की महिला रानी (बदला हुआ नाम) अपनी 3 महीने की बेटी के साथ घर के बरामदे में सो रही थीं। अचानक एक जंगली जानवर (संभावित भेड़िया) आया और बच्ची को मां की गोद से उठाकर भाग गया। मां की चीख सुनकर आस-पास के लोग जागे और तुरंत बच्ची की तलाश शुरू कर दी। पूरी रात ढूंढने के बाद, सुबह गांव से 600 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्ची का शव मिला। शव की हालत बेहद क्षत-विक्षत थी, जिससे यह साफ हुआ कि किसी जंगली जानवर ने हमला किया।
पहले भी हो चुका है ऐसा हमला
यह कोई पहली घटना नहीं है। दो दिन पहले, 10 सितंबर को, इसी इलाके में एक 7 साल की बच्ची को भी भेड़िए ने मार डाला था। उसका शव भी गन्ने के खेत में मिला था। ग्रामीणों का कहना है कि इन्हीं हमलों के पीछे एक ही भेड़िया हो सकता है, जो पिछले कई महीनों से बच्चों को निशाना बना रहा है।
पिछले साल भी फैला था खौफ
2024 में जुलाई से सितंबर के बीच, महसी तहसील में भेड़ियों के हमलों में 10 लोगों की मौत हुई थी। 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उस वक्त वन विभाग ने 6 भेड़ियों को पकड़कर राहत दी थी, लेकिन अब फिर से हमले शुरू हो गए हैं।
वन विभाग की प्रतिक्रिया
घटना की खबर मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं। पगचिह्न और हमले के तरीके से लगता है कि यह भेड़िए का हमला है, लेकिन पूरी पुष्टि पोस्टमॉर्टम और सबूतों की जांच के बाद ही की जाएगी। वहीं वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है, पिंजरे लगाने की योजना बनाई है और ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी है।
गांव में डर का माहौल
ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है। गांव के प्रधान राम अवतार ने कहा कि लोग रात में बाहर नहीं निकल रहे। बच्चे और महिलाएं सबसे ज्यादा खतरे में हैं। वन विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि हमले के शिकार परिवारों को मुआवजा दिया जाए, भेड़िए को जल्द पकड़ा जाए ताकि गांव में शांति लौट सके।