मरा हुआ सांप लेकर अस्पताल पहुंची महिला, बोली– ‘डॉक्टर साहब इसी ने पति को काटा है, अब ठीक से इलाज कीजिए’

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 09:50 PM (IST)

Mahoba News, (अमित श्रोतीय): महोबा जिला अस्पताल में मंगलवार को एक बेहद चौंकाने वाला और अनोखा मामला सामने आया। पनवाड़ी ब्लॉक के घटेहरा गांव की एक महिला अपने पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई, लेकिन खास बात यह थी कि उसने हाथ में एक मरा हुआ सांप भी पकड़ा हुआ था। महिला का दावा था कि इसी सांप ने उसके पति को काटा है और अब वह चाहती है कि डॉक्टर उसे देखकर सही इलाज करें।
PunjabKesari
बताया जाता है कि गांव के 52 वर्षीय हरगोविंद अपने पशुबाड़े में सो रहे थे। तड़के नींद से जागते ही वहां मौजूद एक करीब एक फीट लंबे सांप ने उन्हें हाथ में काट लिया। सांप के काटते ही हरगोविंद जोर से चीख पड़े और पास में पड़ा डंडा उठाकर सांप पर वार किया। उन्होंने सांप को वहीं मार दिया। चीख पुकार सुनकर पत्नी रामधकेली दौड़कर मौके पर पहुंची और पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद गांव में रहने वाले एक सपेरे को बुलाया गया, जिसने पारंपरिक तरीके से इलाज कर जहर निकाला।

सांप के काटने की जगह पर बंधन बांधा गया और नीम की पत्तियों समेत अन्य देसी औषधियों का लेप किया गया। कुछ देर तक राहत मिली, लेकिन जब हालत में पूरी तरह सुधार नहीं हुआ, तो रामधकेली ने पति को जिला अस्पताल लाने का फैसला किया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि महिला अपने साथ उस मरे हुए सांप को भी ले आई, जिसने हरगोविंद को काटा था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर वरुण के सामने पहुंचते ही उसने कहा डॉक्टर साहब, यही सांप है जिसने मेरे पति को काटा है, अब इनका इलाज कीजिए। डॉक्टर भी पहले तो हैरान रह गए, लेकिन उन्होंने गंभीरता को देखते हुए हरगोविंद को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। पड़ोसी लक्ष्मीप्रसाद ने बताया कि पहले सपेरे से झाड़फूंक कराई गई थी, लेकिन जब फायदा नहीं हुआ, तो अस्पताल लाना पड़ा।

डॉक्टर वरुण ने बताया कि मरीज की स्थिति अब सामान्य है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में महिला का सांप लेकर पहुंचना और डॉक्टर से उसका इलाज कराने की गुहार लगाना, वहां मौजूद लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। बहरहाल, यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति के इलाज की नहीं, बल्कि एक पूरे सामाजिक व्यवहार की झलक भी देती है। ग्रामीण इलाकों में आज भी अंधविश्वास और झंडफूंक पर गहरा भरोसा है, लेकिन जब बात जीवन की आती है, तो लोग अब आधुनिक चिकित्सा की ओर भी तेजी से बढ़ रहे हैं। महिला द्वारा मरा हुआ सांप अस्पताल लाना भले ही अजीब लगे, लेकिन यह उसकी जागरूकता और अपने पति की जान बचाने की जिद को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static