दबंगों के हौसले बुलंदः दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला से की लूटपाट, CCTV में हुए कैद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 06:14 PM (IST)

फतेहगढ़ (दिलीप कटियार): उत्तर प्रदेश में पुलिस से बेखौफ बदमाशों के होसले बुलंद होते जा रहे है। आए दिन दिनदहाड़े घर में घुस कर बदमाश लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला फतेहगढ़ जिले के से सामने आया है। जहां सरेआम बदमाशों ने घर में घुसकर महिला से लूटपाट कर फरार हो गए। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
PunjabKesari
बता दें कि घटना कोतवाली क्षेत्र के जाफरी मोहल्ला की है। जहां के निवासी बबलू कनौजिया ने बताया कि सुबह वह अपनी ड्यूटी पर चले गए और बच्चे स्कूल चले गए थे। इसके बाद करीब 8 बजे उनके घर दो लोग आए। फिर दोनों लोगों ने बबलू कनौजिया के बारे में पूछा इस पर महिला बबलू कनौजिया घर में न होने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने गिफ्ट देने के बहाने से गेट खुलवा लिया और दोनों खुद को एक दुकान का कर्मचारी बताते हुए घर में घुस गए।
PunjabKesari
घर के अंदर घुसते ही वह महिला के साथ छीना झपटी करने लगे और फिर लुटेरों ने महिला से जबरदस्ती सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गए। इस दौरान महिला ने शोर मचा कर लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। वहीं, भागते समय लुटेरे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static