पतियों में नीले ड्रम का खौफ: ‘साहब मेरी पत्नी मरवा देगी...प्रेमी के साथ घूमती है’, टुकड़े होने के डर से पहुंचा SP ऑफिस
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:38 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में इस वक्त नीला ड्रम सोशल मीडिया पर तैर रहा है। कहीं लोग मीम्स बनाकर मनोरंजन कर रहे हैं तो कहीं लोग इस ड्रम को लेकर सदमे में हैं। दरअसल, मेरठ में हुई हत्याकांड के बाद कई मामले में ऐसे सामने आए हैं जिनमें पति पहले ही अपनी हत्या की आशंका जता रहे हैं। अब नया मामला प्रदेश के लखीमपुर खीरी से आया है, यहां भी एक पति को हत्या कर नीली ड्रम में भर देने की धमकी मिली है। हत्या की धमकी के बाद डरा पति एसपी ऑफिस पहुंच गया उसने एसपी से कहा कि साहब मुझे पत्नी से बचा लीजिए।
पीड़ित पति ने खतरे को भांपते हुए एसपी ऑफिस पहुंच गया और एसपी से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। उसने कहा कि कि साहब मुझे पत्नी से बचा लीजिए। नहीं तो मेरी भी लाश किसी दिन ड्रम में बरामद होगी। मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घूमती है। दिन-दिन भर गायब रहती है। पूछने पर मुझे मारती है। ज्यादा कुछ कहने पर मारकर ड्रम में भरने की धमकी देती है। उसने मुझे काफी परेशान कर रखा है।
जानिए पूरा मामला?
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के के मोहल्ला हाथीपुर कोठार का है, यहां का रहने वाला निवासी आशीष गुप्ता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देखकर गुहार लगाई कि मेरी पत्नी नेहा गुप्ता किसी और के साथ घूमती है। दिन रात गायब रहती है। मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। एक बच्चा 11 माह का है। उसको भी छोड़कर चली जाती है। कभी कभी देर रात को आती है। पूछने पर मेरे साथ मारपीट करती है। धमकी देती है, कि अगर ज्यादा कुछ कहोगे तो तुमको मरवा कर नीले ड्रम में भर कर फेकवा दूंगी।
डरा हुआ है पति
नीले ड्रम की धमकी पत्नी से सुनने के बाद पति डरा हुआ है। अब उसको अपनी मौत का डर सता रहा है। उसे आशंका है कि कहीं उसे भी पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर न मार डाले। इसलिए उसने एसपी से मिलकर पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। फिलहाल इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।