कूड़ा फेंकने के विवाद में सनसनीखेज हत्या—पड़ोसी ने 22 वर्षीय दानिश को बेलचे से मार डाला, 6 महीने पहले ही हुई थी शादी!
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 01:26 PM (IST)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आदिल नगर में शुक्रवार सुबह एक मामूली बात ने बड़ा रूप ले लिया। घर के बाहर कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद में 22 साल के युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है। उसकी मौत से परिवार में मातम छाया है।
कैसे हुआ पूरा विवाद?
सुबह करीब 7 बजे, दानिश और उसके पड़ोसी फारुख के बीच घर के बाहर कूड़ा फेंकने को लेकर कहासुनी शुरू हुई। बतौर परिजनों, बहस इतनी बढ़ गई कि फारुख अपने परिवार के सदस्यों के साथ लाठी-डंडे और बेलचा लेकर आ गया।
बेलचे से एक के बाद एक वार
दानिश के भाई और पिता ने बताया कि फारुख और उसके साथियों ने दानिश पर लगातार कई बार बेलचे से वार किए। हमले में दानिश बुरी तरह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। परिवार वाले उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
सिर्फ छह महीने पहले हुई थी शादी
दानिश की शादी 6 महीने पहले तबस्सुम से हुई थी। दानिश अपने पिता मोहम्मद शबान, माता अब्दा और छोटे भाई वामिश के साथ मिलकर दूध की डेयरी चलाता था। परिवार अचानक हुए इस हादसे से सदमे में है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। दानिश के परिवार का कहना है कि विवाद को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की शिकायत गुडंबा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह हत्या एक बार फिर बताती है कि छोटी-सी कहासुनी भी किस तरह बड़े हादसे में बदल सकती है।

