ससुराल आए युवक की गला  रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 03:13 PM (IST)

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर अपने ससुराल आए एक युवक की कथित तौर पर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसका शव खून से लथपथ मिला। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी। 

ससुरालवालों पर लगा हत्या का आरोप 
यह मामला जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए एक युवक की कथित तौर पर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के देवरहना गांव निवासी हरेंद्र वर्मा (25) 30 अप्रैल को अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जुगलीकला गांव आया था। उसने बताया कि शुक्रवार देर रात वर्मा का शव खून से लथपथ हालत में सुसराल से महज 50 मीटर की दूरी एक खेत में मिला। 

पांच साल पहले हुई थी शादी 
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया। मृतक के परिजनों के मुताबिक हरेंद्र की शादी करीब पांच वर्ष पहले हुई थी, लेकिन पिछले कुछ माह से पारिवारिक विवाद के चलते वर्मा की पत्नी मायके में रह रही थी। उन्होंने दावा किया कि ससुराल वालों ने हरेंद्र को यह कह कर बुलाया था कि शादी समारोह के बाद उसकी पत्नी को ससुराल भेज देंगे। अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static