नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 07:22 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सहायल क्षेत्र में रविवार को अरिन्द नदी में नहाने गये एक छात्र की डूबने से मृत्यु हो गई । पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहायल कस्बा निवासी शिवकुमार का 16 वर्षीय पुत्र चरनजीत आज अपने साथियों के साथ कस्बे के निकट अरिन्द नदी में नहाने गया था। नहाते समय पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। युवक के काफी देर तक बाहर न निकलने पर उसके साथियों ने परिजनों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने गोताखोरों की मदद से करीब तीन घंटे बाद उसके शव को नदी से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि चरनजीत ने इसी वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा पास की थी। मौत की खबर सुनते ही गांव में हडकंप मच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static