‘तू ही रात में ड्रोन उड़ाता है…’ अमेठी में चोरी का आरोप लगाकर लोहे की सीढ़ी से बांधकर युवक की पिटाई, 5 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 03:45 PM (IST)

Amethi News:जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव में रविवार को एक युवक को चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने पकड़कर बेरहमी से पीटा। युवक को लोहे की सीढ़ी से बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरे गांव का था युवक, पान मसाला खरीदने आया था
पीड़ित युवक मऊ अवतारा गांव का निवासी बताया जा रहा है, जो भागीरथपुर गांव से गुजर रहा था। रास्ते में उसने एक दुकान पर पान मसाला लेने के लिए रुकने का प्रयास किया। तभी गांव के कुछ लोगों ने उसे देख लिया और शक के आधार पर उसे पकड़ लिया। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और युवक को घेर लिया।
ड्रोन से चोरी की अफवाह बनी मारपीट की वजह
बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से इलाके में ड्रोन से चोरी की अफवाहें फैली हुई हैं। ग्रामीण रात-रात भर पहरा दे रहे हैं। ऐसे में अनजान युवक को देखकर लोगों ने उसे ड्रोन से चोरी करने वाला समझ लिया। “तू ही रात में ड्रोन उड़ाता है…” कहते हुए ग्रामीणों ने युवक को लोहे की सीढ़ी से बांध दिया और पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मारपीट में शामिल पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
प्रदेश में पिछले कुछ समय से चोरी के संदेह में निर्दोष लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।