आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ऋचा सिंह ने कराया नामांकन, संजय सिंह बोले- पार्टी मजबूती से लड़ेगी निकाय चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 03:48 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने जीत का दावा कर रही है। इसी क्रम में यूपी में अपनी राजनीतिक पैठ बनाने के लिए आम आदमी पार्टी भी निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। पार्टी ने मेरठ से महापौर प्रत्याशी ऋचा सिंह को उम्मीदवार बनाया है  ऋचा सिंह ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन कराया। बता दें कि ऋचा सिंह शिक्षित होने के साथ ही सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभा रही हैं। ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था की अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा और समाज के उत्थान के लिए कार्य किया।

वहीं उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी  सजयं सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों को पूरी मजबूती से पार्टी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के 25 विधायक इन चुनावों में जनसभाएं और रोड शो करेंगे।  आप के प्रांतीय प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी हर छोटे-बड़े मुद्दों पर ध्यान दे रही है और इसी के चलते दिल्ली से आम आदमी पार्टी के 25 विधायक प्रदेश में जगह-जगह रोड शो, जनसभाएं और रैलियां करेंगे।

सिंह ने पार्टी के चुनावी वादों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी चुनाव जीती तो नगर निगमों में व्याप्त भ्रष्टाचार का खात्मा कर दिया जाएगा। 'हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ' होगा। मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल स्थापित किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को लखनऊ से आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी अंजू भट्ट और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने भी संबोधित किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static