मुजफ्फरनगर: बढ़ती महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने DM को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 02:46 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान के नत्र्तत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्पति के नाम देश मे बढ़ती महंगाई के विरोध में सौंपा। जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के अंदर महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। जीवन मे व्यतीत होने वाली लगभग सभी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है,हाल ही में आम आदमी के खाने पीने की वस्तुओं तक के दाम इतने बढ़ गए है कि इसमें सरकार का तत्काल हस्तक्षेप आवयश्क है।

आम आदमी पार्टी का ये मानना है कि देश मे हालातों के जिम्मेदार मोदी सरकार द्वारा उठाये गए कुछ बेहद जन विरोधी कदम है।कर्षि बिल से बढ़ रही जमाखोरी हाल ही में पास हुआ कर्षि बिल देश की पूरी कर्षि अर्थव्यवस्था के लिए बेहद घातक है। उन्होंने कहा कि साफ दिखाई पड़ रहा है कि मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है।  किसानों से सस्ते में अनाज दाल और सब्जी आदि खरीदकर जमा करके उसको बाजार में महंगे दामो में बेचने की खुली छूट दे दी है।  देश के आम लोगों के साथ बड़ा धोखा किया है,अगर सरकार ने तत्काल प्रभाव से इस बढ़ती हुई महंगाई पर अंकुश ना लगाया और जनता को मुनासिब दाम पर खाने पीने की व्यवस्था न बनाई तो आम आदमी पार्टी धरना देगी और जमाखोरी को खुली छूट देने वाले इस बिल को तत्काल वापस लिया जाए।

Ramkesh