निकाय चुनाव के सहारे सियासी जमीन तलाशेगी आम आदमी पार्टी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 08:16 PM (IST)

बरेली: दिल्ली, पंजाब राज्यों में जीत दर्ज कर चुकी आम आदमी पार्टी अब निकाय चुनाव में भी ताल ठोकने जा रही हैं। नगर निकाय चुनाव में जनपद की सभी 80 सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशियों को उतारने की तैयारी में जुटी है। पार्टी के नेता नगर निकाय चुनाव के बहाने प्रदेश की राजनीति में अपनी सियासी जमीन भी मजबूत कर रहे हैं।

सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आपः जिलाध्यक्ष
जिलाध्यक्ष राम सिंह मौर्या का कहना है कि पार्टी ने इस बार नगर निकाय चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। इसके लिए वार्ड वार कई लोगों ने पार्टी का दामन थामने में अपनी रूचि भी दिखाई है। चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा से पूर्व हाईकमान को सभी उम्मीदवारों का व्यक्तिगत ब्योरा तैयार कर पार्टी के स्टेट व केंद्र हाईकमान को भेजा जाएगा। हाईकमान के निर्णय के बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।

कार्यकर्ता अभी से जनसंपर्क कर रहेः महानगर अध्यक्ष
महानगर अध्यक्ष लक्ष्मण राणा का कहना चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से जनसंपर्क कर पार्टी के उद्देश्यों को प्रचारित करने में जुट गए हैं। पार्टी गुणवत्ता, सुविधापूर्ण शिक्षा और चिकित्सा के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी। अन्य पार्टियों की तरह झूठे सब्जबाग नही दिखाए जाते। यह पार्टी का सिद्धांत शुरू से रहा है। आम जनों को जितनी अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें इसके लिए हमेशा कोशिश जारी रहेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static