आमिर खान पहली बार गर्लफ्रेंड गौरी संग हुए स्पॉट, कार के बाहर इंतजार करते दिखे एक्टर, 60 की उम्र में बॉयफ्रेंड वाला अंदाज हो रहा वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 07:31 PM (IST)

लखनऊ : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपने नए प्यार के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने 14 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर एक प्रेस इवेंट में अपनी लेडी लव गौरी स्प्रैट से सभी को मिलवाया था। वहीं अब एक्टर को पहली बार सार्वजनिक तौर पर गर्लफ्रेंड गौरी के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड का आने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने पैप्स को हैलो भी कहा। मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस के बाहर आमिर और गौरी को देखा गया है। वीडियो में आमिर और गौरी को कार के अंदर बैठते और फिर कहीं जाते देखा जा सकता है। 60 की उम्र में आमिर, गौरी का पूरा खयाल रख रहे हैं।  

आमिर की जिंदगी में तीसरी बार मोहब्बत की एंट्री हुई है। गौरी स्प्रैट और आमिर एक-दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं। हालांकि, दोनों की डेटिंग लाइफ पिछले एक साल से शुरू हुई है। गौरी स्प्रैट बंगलूरू से हैं और आमिर की प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ी हुई हैं। गौरी एक 6 साल के बच्चे की मां हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह आमिर से 14 साल छोटी हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static