UP पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी AAP, उम्मीदवारों के लिए जारी किया फॉर्म

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 12:46 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। ग्राम प्रधान और बीडीसी उम्मीदवारों को लेकर आप पार्टी ने फार्म जारी कर दिया है। इस फार्म में आप ने 15 सवाल पूछे हैं। जो भी प्रत्याशी पार्टी के समर्थन से जिला पंचायत का चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें ये फॉर्म भरकर पार्टी के मुख्यालय में जमा करना होगा।

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि यूपी में बदलाव की बयार गांव से ही बहेगी। इस कारण पार्टी ने प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर दी थी। अब पार्टी इन चुनावों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसके लिए पार्टी ने एक आवेदन फॉर्म जारी किया है। पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी नहीं है कि वह का पार्टी का कार्यकर्ता ही हो। ऐसे सभी लोग आवेदन कर सकते हैं जो पार्टी के सिंबल पर जिला पंचायत का चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। उम्मीदवारों के आवेदन के बाद पार्टी उन इलाकों में एक सर्वे कराएगी। सर्वे में जो अच्छे उम्मीदवार होंगे उन्हें पार्टी अपना जिला पंचायत का उम्मीदवार बनाएगी। 

 

Moulshree Tripathi