‘आप’ सांसद संजय सिंह ने किया आत्मसमर्पण, मिली जमानत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 07:23 AM (IST)

सुल्तानपुर: 17 साल पहले के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि न्यायालय ने सुनवाई करते हुए उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली। मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई तय की गई है।

गौरतलब है कि बिजली, पानी व अन्य खराब व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक अनूप संडा के पीआरओ की भूमिका में सिंह कई समर्थकों के साथ 19 जून, 2001 को इलाहाबाद रोड पर दरियापुर ओवरब्रिज के निकट बिजली विभाग के आफिस के सामने रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे कि तभी बिजली विभाग के अधिकारी उन्हें समझाने पहुंचे थे।

आरोप है कि उन्हें समझाने पहुंचे विभागीय अधिकारियों से अभद्रता कर उन्हें निजी तौर से नुकसान पंहुचाने की धमकी भी दी गई थी। तत्कालीन पुलिस उपनिरीक्षक अशोक सिंह की तहरीर पर अनूप संडा, संजय सिंह, कांग्रेस नेता कमल श्रीवास्तव, प्रेमचंद, विजय, सुभाष व संतोष सहित 30-35 अन्य पर केस दर्ज हुआ था, जिन्हें न्यायालय 29 मई 2002 से तलब कर रहा है।

Punjab Kesari