जौनपुर में ‘AAP’ का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- योगी सरकार कर रही वादा खिलाफी, किसानों को मुफ्त में दी जाए बिजली

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 10:31 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध न कराये जाने एवं बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि को रोकने की मांग को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।   

यह भी पढ़ें- रिश्तों का कत्ल: जायदाद के लालच में भाई और भाभी की हत्या, तीन साल का मासूम घायल

PunjabKesari
योगी सरकार का प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं
पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में किये गये वादे के विपरीत योगी सरकार ने बिजली की दरों में 23 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा। यह प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। वास्तव में देश में 30 प्रतिशत तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है, फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं।       

यह भी पढ़ें-  पुलिस के 2 सिपाही बन गए किडनैपर, ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर मालिक से मांगी 20 लाख की फिरौती

   

PunjabKesari
बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोके सरकार
आप के जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने मांग की कि सरकार बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही करें जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े। महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव पूजा सिंह ने कहा कि गलत कार्यों के खिलाफ पार्टी सदैव संघर्ष करती रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static