UP में जरूरतमंदों को दवा और भोजन मुहैया कराएंगे AAP कार्यकर्ता

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 11:07 AM (IST)

 

लखनऊः आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल में मुसीबत का सामना कर रहे जरूरतमंदों को दवा और भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोरोना महामारी से त्राहि-त्राहि कर रही यूपी की जनता को भी मदद मुहैया कराएंगे। बीमार लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाने से लेकर हर जरूरतमंद के लिए दवा और भोजन का इंतजाम किया जायेगा। 

उन्होंने दिल्ली में अपनी ओर से शुरू किए गए प्रयास की जानकारी देते हुए यूपी के लोगों की मदद के लिए संगठन के साथियों से स्थानीय स्तर पर ऐसे प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई अपने क्षेत्र में ऑटो सेवा शुरू करके मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर सकता है, तो कोई जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम करके कोरोना से जारी लड़ाई में अपना योगदान दे सकता है। डॉक्टर की टीम फोन से कोरोना मरीजों की मदद करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static