मस्जिद में अज़ान होने पर बंद कर दी जाती है आरती, नमाज़ के बाद होती है शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 05:51 PM (IST)

मऊः दशहरा और मोहर्रम का त्योहार एक साथ पड़ने से लोगों मे तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। इन चर्चाओं को समाप्त करने के लिए जिले के मुंशीपुरा सेल टैक्स रोड पर हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारे की मिसाल कायम की है।

जहां पर एक तरफ दुर्गा प्रतिमा रखी गई है तो दूसरी तरफ मोहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा है। जब अज़ान होती है तो हिन्दू समुदाय के लोग भक्ति गाना बन्द कर देते है और जब नमाज़ खत्म हो जाती है तब भक्ति गाना शुरू करते है। वही एक तरफ भगवा झंडा लगा है तो दूसरी तरफ हरा झंडा लगा है। ये दोनों समुदाय हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की मिसाल कायम कर दी है।

वहीं इस मामले में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा की हम लोग बड़े ही भक्ति भाव से अपना-अपना त्यौहार मनाते है और एक साथ मनाते है। जब मस्जिद में अज़ान होती है हम अपना गाना या आरती बंद कर देते है और जो लोग इंसानियत नही समझते है वो यहां आकर देखे और समझे।