कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन, स्मार्ट मीटर की फूल-माला पहनाकर उतारी आरती

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 04:40 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर की खामियां अधिकतर हर जिले से आ रही है। बिजली न होने के बावजूद भी इन स्मार्ट मीटर्स की लाइट जलती रहती है जिससे मीटर रीडिंग में भी इजाफा देखने को मिला है। इसी क्रम में प्रयागराज शहर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध किया।

बता दें कि पुराने शहर के करेली इलाके में जुटे कांग्रेसजनों ने विधुत विभाग के स्मार्ट मीटर की आरती उतारी और फूलों की माला पहना कर अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस  नेता हसीब अहमद की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में जमकर मोदी और योगी के खिलाफ नारे लगवाए गए। इसके साथ ही मांग की गई कि इन चाइनीज़ स्मार्ट मीटर को सरकार जल्द से जल्द हर घर से हटाने का काम करें।

कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने कहा कि एक तरफ सरकार चाइनीज़ समान का विरोध कर रही है तो दूसरी तरफ यूपी में चाइनीज़ स्मार्ट मीटर लगाए गए है। जिन पुराने मीटर से बिल 700-800 रुपय तक आता था आज स्मार्ट मीटर से 2 से 3 हज़ार आ रहा। इसलिए ऐसे मीटर को सरकार वापस ले।

 

 

 

 

Edited By

Umakant yadav