बीजेपी विधायक केतकी सिंह का बड़ा बयान, कहा- अब्बास अंसारी तब तक अपराधी नहीं जब तक साबित नहीं हो जाता

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 06:27 PM (IST)

बलियाः बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। सुभासपा अध्यक्ष दोबारा एनडीए में शामिल होने के सवाल पर केतकी सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर को बधाई देना चाहूंगी। यह सही निर्णय लिया है, मुझे पता है कि समाजवादी पार्टी जो सपने दिखाती है तो उन्हें सब्जबाग में लेकर चली गई थी। राजभर जब वहां पहुंचे तो उन्हें लगा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है। हमेशा से पिछड़ों के साथ अन्याय करना,  उनकी की गाय-भैंस खोलना, उनका मोटर खोलना, यह पिछड़ों के साथ समाजवादी पार्टी करती आई है। ये बातें ओमप्रकाश को कहीं ना कहीं समझ में आई और अब वह दल में आए हैं। हम लोग उनका खुले हाथ से स्वागत करते हैं।

PunjabKesari

अब्बास अंसारी तब तक अपराधी नहीं जब तक साबित नहीं हो जाता
वहीं अब्बास अंसारी के बारे में पूछने पर विधायिका ने कहा कि जो हमारे पार्टी में आते हैं उनकी हम लोग मानसिकता ठीक कर देते हैं। हमारे पार्टी में अपराधी शामिल नहीं हो सकते हैं और जब तक साबित नहीं  हो जाता है तब तक किसी को अपराधी कहना बड़ी बात होगी । बता दें कि अब्बास अंसारी सुभासपा से विधायक हैं जो इस समय जेल में हैं। सवाल उठ रहा है कि सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर एनडीए में शामिल तो हो गए लेकिन उनके विधायक अब्बास अंसारी एनडीए में शामिल हैं या नहीं।

PunjabKesari

पार्टी कोई गलत निर्णय नहीं लेती
आगे विधायिका ने कहा कि हमारे व्यक्तिगत विचार हैं कुछ और हो सकता है। व्यक्ति से ऊपर दल होता है दल से ऊपर देश होता है मुझे पता है कि मेरा दल हमेशा भारत देश के प्रति समर्पित है। इस पर हम टिप्पणी करना नहीं चाहते हैं। पार्टी कोई गलत निर्णय नहीं लेती है। और जो पार्टी निर्णय लेगी उसके साथ हम लोग हैं। मुख्यमंत्री योगी ने शुरू से ही स्टैंड किया है कि उत्तर प्रदेश में जो भी भय का पर्याय बनना चाहेगा उसको इस प्रदेश से खत्म होना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static