आजम के बचाव में उतरे बेटे अब्दुल्ला, कहा- मुसलमान होने के नाते पिता पर लगाया गया बैन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 03:39 PM (IST)

लखनऊः चुनाव आयोग ने विवादास्पद भाषणों के जरिए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में रामपुर सीट से सपा प्रत्याशी आजम खान पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। 72 घंटों के बैन को लेकर उनके बेटे ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि आयोग ने उन पर चुनाव प्रचार से केवल इसलिए रोक लगाई है, क्योंकि वह मुस्लिम हैं। प्रतिबंध लगाने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया, सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि बैन लगाने से आजम की तहरीक (आंदोलन ) कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि आजम 40 साल से रामपुर की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया था। आयोग ने सफाई देने का मौका तक नहीं दिया। यह कार्रवाई पीएम मोदी को खुश करने के लिए की गई है।

गौरतलब है कि रामपुर में एक रैली के दौरान आजम खान ने जया प्रदा का नाम लिए बिना बेहद शर्मनाक बयान दिया था। उनके इस बयान पर महिला आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर 72 घंटों की रोक लगाने का आदेश दिया है।

Deepika Rajput