अवैध धर्मांतरण मामला: उमर गौतम का बेटा अब्दुल्ला ATS के हत्थे चढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 06:44 PM (IST)

लखनऊ: धर्मांतरण मामले के आरोपी मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को उत्तर प्रदेश एटीएस गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यूपी एटीएस लगातार उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि अब्दुल्ला नई दिल्ली के जामिया नगर बाटला हाउस का निवासी है। आज पुलिस ने गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया है।

एटीएस ने बताया कि अब्दुल्ला, मौलाना उमर गौतम के अल फारूकी मदरसा व मस्जिद और इस्लामिक दवा सेंटर का काम देखता था अब्दुल्ला अवैध रूप से धर्मांतरण करा कर लोगों को पैसा बंटता था। उन्होंने कहा कि आरोपी विदेशी देशों से धर्म के नाम पर फंडिंग करते थे। उमर गौतम व उसके साथियों को विदेशों से लगभग 57 करोड़ रुपये की फंडिंग हवाला एवं अन्य माध्यमों से की गई थी जिसके खर्च का ब्यौरा उमर गौतम व उसके साथी नहीं दे सके थे। आरोपियों के खातों में यूके, अमेरिका व अन्य खाड़ी देशों से भी भारी मात्रा में धन का आना प्रमाणित हुआ है। फिलहाल मामले में आरोपियों से पूछताछ कर मामले में और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। 

Content Writer

Ramkesh