योगी के प्रमुख सचिव पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले अभिषेक का यू-टर्न

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 12:41 PM (IST)

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी के प्रमुख सचिव एस पी गोयल पर रिश्वतखोरी का संगीन आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता ने शाम ढलते-ढलते यू टर्न ले लिया। अभिषेक ने कहा कि उसके अारोप निराधार हैं।

बता दें कि, अभिषेक के नाना ओम प्रकाश गुप्ता की ओर से माफीनामा दिया गया है। जिसमें नाना ने उसकी मानसिक स्थित ठीक न होने का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे नाती ने एक करोड़ का लोन ले रखा है। जिसकी 1 लाख रुपए महीना किस्त आ रही है। हरदोई रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने की जमीन को विनिमय करने की पत्रावली शासन की ओर से निरस्त होने की वजह से अभिषेक की मानसिक स्थित खराब हो गई। इसी बौखलाहट में उसने प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर पत्रावली पास कराने के लिए 25 लाख रुपए मांगने का गलत आरोप लगा दिया।

गौरतलब है कि लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी अभिषेक गुप्ता ने हरदोई में पेट्रोल पम्प के लिए जमीन की फाइल स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस पी गोयल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। इस मामले में राज्यपाल राम नाईक योगी को पत्र लिख चुके हैं।

Deepika Rajput