UP Board Result 2025: 10वीं में बाराबंकी के अभिषेक कुमार ने हासिल किया प्रदेश में दूसरा स्थान, इंटर में पांचवें स्थान पर अंशिका ने मारी बाजी

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 02:57 PM (IST)

Barabanki News, (अर्जुन सिंह): यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के घोषित परिणामों में बाराबंकी के होनहार विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर, रामसनेहीघाट के छात्र अभिषेक कुमार यादव ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी क्रम में श्री साईं इंटर कॉलेज की छात्रा आसना फातिमा जैदी ने 97.33 प्रतिशत अंक के साथ चौथा स्थान, जबकि महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की गदीर फातिमा और सारिका पांडे ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ छठवां स्थान प्राप्त किया।
PunjabKesari
इंटरमीडिएट परीक्षा में भी बाराबंकी के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
एसएसएमआईसी फतेहपुर की शुभी वर्मा ने 96.83 प्रतिशत, श्री साईं इंटर कॉलेज की वर्तिका वर्मा ने 96.50 प्रतिशत और महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज के कलश वर्मा तथा द मॉडल एकेडमी, जैदपुर की सागुफ़ी मालिक ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप टेन में स्थान बनाया। इंटरमीडिएट परीक्षा में भी बाराबंकी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका तिवारी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया, जबकि कलश वर्मा ने दसवां स्थान हासिल किया।
PunjabKesari
एआई इंजीनियर बनने का अभिषेक का है सपना
अभिषेक के अनुसार उनके पिता संतोष कुमार निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। माता मिथलेश कुमारी गृहणी हैं। अभिषेक दो भाई और दो बहन हैं। बड़ा भाई बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। बड़ी बहन डीएलएड कर रही है। छोटी बहन अभी कक्षा आठवीं में पढ़ रही है। अभिषेक ने कहा कि परिवार और गुरुजनों की मदद से ही सफलता हासिल हुई है और आगे चलकर एआई इंजीनियर बनने का उनका सपना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static