गोरखपुर के पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 50 हजार का इनामी अभोरिक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 08:16 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खोराबार इलाके से पुलिस ने फरार चल रहे 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खोराबार थाना पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने सूचना के आधार पर संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए फोरलेन अण्डरपास के पास से इनामी बदमाश अभोरिक को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मऊ जिले के सिहुलिया का रहने वाला है। वह थाना चौरीचौरा पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी 50 हजार रूपये का इनाम घोषित था। इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

ENG v IND : तेंदुलकर ने रूट-बेयरस्टो की तारीफ में कही ये बात, जाफर बोले- प्रशंसा काफी नहीं!

दूसरे देशों पर हमले के लिए अफगानिस्तान की धरती का नहीं होने दिया जाएगा इस्तेमाल : तालिबान नेता