बंद हो चुके 500 और 1000 के करीब 80 लाख नोट बरामद, जानिए इस नोट का कौन है मालिक?

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:53 PM (IST)

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है यहां पर पुलिस ने बंद हो चुके 500 और 1000 के करीब 80 लाख नोट बरामद किए। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 78.5 लाख रुपये के पुराने नोट, 5 मोबाइल फोन, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुराने नोटों से अच्छा मुनाफा कमाते थे आरोपी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मैसेजिंग App टेलीग्राम के जरिए बंद हो चुके 500 और 1000 के नोटों का कारोबार कर रहे थे। पहले आरोपी पुरानी नोटों के बदले करेंसी देने का वादा करते थे उसके बाद उनके साथ ठगी करते थे। पुलिस नोटों को कम पैसे दे कर लोगों से खरीदते थे उसके बाद पुराने नोटों से अच्छा मुनाफा कमाते थे।

लाख रुपये के पुराने नोटों के बदले 10 हजार नए नोट देने का वादा करते थे आरोपी
हालांकि आरोपियों ने RBI से जुड़े होने का दावा किया है। पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है। अभी तक RBI से जुड़े होने के कोई भी साक्ष्य नहीं मिले हैं। गृहमुक्तेश्वर इलाके के CO वरुण मिश्रा ने कहा, "आरोपी उन व्यापारियों से संपर्क करते थे जिनके पास अभी भी पुराने नोट हैं। गिरोह अक्सर अपने ग्राहकों को ठगता भी था। आरोपी कभी-कभी 1 लाख रुपये के पुराने नोटों के बदले 10 हजार रुपये के चलन में आने वाले नोट देते थे। दिए गए नोट बदल जाने पर आरोपी 20 हजार रुपये और देने का वादा करते थे।''

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा था छापा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के बारे में इलाके के निवासियों से सूचना मिली थी कि कोतवाली के चितौली रोड पर एक कबाड़ फैक्ट्री के पास सक्रिय है। मौके पर छापा मारा गया और जब संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया और पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static