फरार बदमाश फहीम की पुलिस ने जब्त की 70 लाख की संपत्ति, दर्ज हैं 24 मुकदमे

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 07:51 PM (IST)

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार अब बदमाशों को बख्शने के मूड में नहीं है। योगी सरकार के सख्त रुख को देखते हुए जनपद में फरार बदमाश पर बड़ी कार्यवाही की गई है। मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेश पर पुलिस ने कांठ थाना क्षेत्र में रहने वाले शातिर बदमाश फहीम की 70 लाख की बेनामी संपत्ति जब्त कर ली है।

बता दें कि मामला कांठ थाना क्षेत्र के उमरी कलां का है। जहां फहीम उर्फ ATM ने अपनी नानी के नाम से विधासहाय मोहल्ले में तीन मंजिला मकान बनवा रखा था। वह शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर जनपद ही नहीं बल्कि कई अन्य थानों में लूट,हत्या, व डकैती के बिभिन्न मामले दर्ज हैं। जिसके चलते उसकी इस बेनामी संपत्ति को जब्त किया गया है। यह मकान 178.83 वर्ग मीटर में है जिसकी कीमत करीब 70 लाख बताई गई है। फरार बदमाश पर प्रदेश के अलग अलग जनपदों में 24 मुकदमे दर्ज है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static