मुंबई से गिरफ्तार आतंकी अबु ज़ैद को कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 10:16 AM (IST)

लखनऊः यूपी एटीएस ने आईएसआईएस के एक संदिग्ध आंतकी अबु ज़ैद को मुंबई से गिरफ्तार किया था। लखनऊ की एटीएस अबु ज़ैद को कोर्ट लेकर पहुंची। जिसके तहत कोर्ट ने अबु ज़ैद को 4 दिनों की रिमांड पर भेजा है।

बता दें कि यूपी एटीएस की टीम द्वारा दिनांक 4-10-17 की रात्रि में छत्रपति शिवाजी एअरपोर्ट, मुंबई से वांछित आतंकी अबु ज़ैद को गिरफ्तार किया गया था। अबु ज़ैद पुत्र अलाउद्दीन निवासी पश्चिम मोहल्ला छाऊ, थाना- गंभीरपुर, आजमगढ़ का रहने वाला है।

अबु ज़ैद सऊदी अरब में रह कर भारत स्थित सदस्यों को प्रेरित और राह दिखाने का काम कर रहा था। इसलिए अबु ज़ैद के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। सऊदी अरब से लौटने पर अबु ज़ैद को मुंबई हवाई अड्डे पर DSP अनूप सिंह ने गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया आंतकी अबु बिजनौर व पश्चिमी यूपी से पकड़े गए संदिग्ध आंतकियों के सीधे संपर्क में था।

मु.अ.सं.-08/17 धारा- 120बी, 121ए, 153, 123, 122बी IPC व 18 विधि विरुद्ध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत ये धाराएं लगाई गई थी।